पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रतापनगर पुलिस ने एक गोदाम से तानसेन गुटखा के दो कार्टून चोरी करने के आरोपित शशि गवारिया को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गुटखे के कार्टून बरामद कर लिए गए। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि शंकर स्टोर नामक फर्म का गोदाम मिर्ची मंडी चौराहे पर स्थित है। 22 नवंबर की रात चोर ने छत पर लगा लोहे का चद्दर हटाकर गोदाम में प्रवेश किया और तानसेन गुटखे के दो कार्टन चोरी कर लिए। 23 नवंबर को फर्म की ओर से राजकुमार गुप्ता ने प्रतापनगर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया। जांच की जिम्मेदारी दीवान शंभुलाल को सौंपी गई। पुलिस ने जांच के बाद कच्ची बस्ती, पालड़ी मार्ग, हाल चपरासी कॉलोनी निवासी शशि गवारिया को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गुटखे के दो कार्टून बरामद कर लिए गए। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया ।


