Homeभीलवाड़ागुटखा व्यापारी से लूट का मामला: आरोपितों से स्कूटी सहित 89,890 रुपए...

गुटखा व्यापारी से लूट का मामला: आरोपितों से स्कूटी सहित 89,890 रुपए बरामद, शौक-मौज के लिए रची थी वारदात

( पुनित चपलोत )

भीलवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र में गुटखा व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटी गई स्कूटी सहित 89,890 रुपए की राशि बरामद कर ली है। यह बरामदगी तीन आरोपितों की निशानदेही पर की गई है। शेष लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

कोतवाली थाने के एएसआई अशोक सोनी ने बताया कि इस मामले में मास्टरमाइंड मोहित सिंह सहित विक्रम उर्फ विक्की, राजू नायक और किशन रेगर को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने खुलासा किया कि कम समय में ज्यादा पैसा कमाने और अपने शौक-मौज पूरे करने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से लूटी गई उसकी स्कूटी बरामद कर ली है। वहीं बुधवार को विक्की उर्फ विक्रम से 30,100 रुपए, किशन से 30,550 रुपए और राजू नायक से 29,240 रुपए बरामद किए गए। तीनों आरोपितों ने यह रकम हरणी महादेव रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास योजना क्षेत्र में किराए पर लिए गए कमरे में छिपाकर रखी थी।
पुलिस के अनुसार लूटे गए कुल चार लाख रुपए में से अब तक 89,890 रुपए की बरामदगी हो चुकी है, जबकि शेष 3 लाख 10 हजार 110 रुपए की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। इस संबंध में मास्टरमाइंड मोहित सिंह सहित अन्य आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES