कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! स्मार्ट हलचल/आवासीय कॉलोनी में विगत एक पक्ष से सीवर गटर लाइन साफ़ नहीं होने से ब्लॉक हो गयी है! जनता को रोड पर गंदगी के बहने से घरों में गंदगी जाने से बरसात में विभिन्न बीमारियों का अंदेशा है! शिकायतें होती जाती हैं, कर्मचारी सफाई कर्ता इधर उधर बैठ कर कर्तव्य निभा जाते हैं! ऐसा कर मात्र औपचारिक तौर पे खाना पूर्ति कर चले जाने से समस्या हल होने वाली नहीं है! यदि कोई साधन का अभाव है तो वह लाना चाहिए, केवल छोटे छोटे बांस नाली में डालने से कुछ भी नहीं होना है और नये तकनीकी साधन लेकर कार्य करने का लाभ मिल सकता है! विभाग को कार्य कुशलता से समाधान निकलना श्रेयस्कर होगा!