रायपुर 10 मार्च । ज्ञानचंद नरानिया को भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज खिंची आल इंडिया खटीक फेडरेशन राजस्थान टीम द्वारा ज्ञानचंद को बधाई व सुभकानाऐ दी गई और उज्जवल भविष्य की कामना की । ज्ञानचंद नरानिया खटीक समाज में तन मन धन से सहयोग हमेशा ही करते हैं और इनकी समाज में जागरूकता को देखते हुएं आल इंडिया खटीक फेडरेशन राजस्थान उम्मीद करता है समाज में जागरूकता शिक्षा एकता ज्यादा से ज्यादा करेंगे ।