Gyandeep B.Ed. College accused of illegal recovery
(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर\स्मार्ट हलचल|ज्ञानदीप बीएड महाविद्यालय, ऊंचा थाना हनुमाननगर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। महाविद्यालय प्रशासन की कथित हठधर्मिता के चलते बीएड द्वितीय वर्ष के तीन छात्रों को अंतिम लेसन की परीक्षा से वंचित कर दिया गया। छात्रों का आरोप है कि उनसे 1850 रुपये की अवैध मांग की गई थी, जिसे देने से इनकार करने पर उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया।
विद्यार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन ने यह राशि “फाइनल लेसन” के नाम पर मांगी, जबकि एनसीटीई और शिक्षा निदेशालय के नियमों में इस प्रकार के किसी शुल्क का कोई उल्लेख नहीं है। छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को 27 जून को एक लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
छात्रों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय द्वारा पहले भी रिपोर्टिंग के समय 6000 रुपए की राशि दबाव बनाकर वसूली गई थी, जिसकी उन्हें कोई रसीद भी नहीं दी गई। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि कॉलेज में एनसीटीई के नियमानुसार सिर्फ एक ही शिक्षक कार्यरत है, जबकि पढ़ाए जाने वाले विषयों की संख्या 9 है। साथ ही कक्षा में मात्र 11 छात्र ही नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं, ऐसे में 50 विद्यार्थियों की उपस्थिति कैसे दर्शाई जा रही है यह गंभीर जांच का विषय है।
छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस अवैध शुल्क से राहत दिलाई जाए और परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाए। वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे उच्च शिक्षा विभाग व न्यायालय की शरण लेंगे।