10वी फेल ईश्वर गुर्जर 3 बार यूपीएससी पास एक बार आरएएस में 22वी रेंक वर्तमान में उतर प्रदेश में आई पी एस
करेड़ा, राजेश कोठारी- क्षेत्र के ज्ञानगढ़ ग्राम पंचायत के भांबरा का बाडिया निवासी ईश्वर गुर्जर ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन करते हुए सिविल सेवा 2024 में 483वी रेंक के प्राप्त की साथ वर्तमान में ईश्वर उतर प्रदेश में आई पी एस पोस्ट पर तैनात है इससे पूर्व 2022 में 644वी रेंक हासिल की थी ओर आरएएस में 22वीं रैंक हासिल की थी जिससे क्षेत्र सहित जिले भर में खुशी की लहर है ईश्वर गुर्जर दसवीं में एक बार फेल हुए फिर भी हताश नहीं हुए और सफलता हासिल की जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में वह दसवीं कक्षा की परीक्षा में फेल हो गए तो पढ़ाई छोड़ने का मन बनाया और ओपन बोर्ड से परीक्षा देने का मानस बनाया जिसपर पिता सुवालाल गुर्जर ने कहा इतनी जल्दी पढ़ाई से घबराने की जरूरत नहीं है एक बार फेल होना कोई बड़ी बात नहीं है उसके बाद ईश्वर ने दसवीं में फिर एडमिशन लेकर एग्जाम दिया 2012 में 54 प्रतिशत से पास हुए इसके बाद ज्ञानगढ़ में ही 12वीं कक्षा फर्स्ट क्लास से पास की 12वीं के बाद रेगुलर पढ़ाई नहीं करके एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर से प्राइवेट बीए पास किया 2019 में थर्ड ग्रेड शिक्षक बने और पास के गांव रूपपुरा में पोस्टिंग मिली ज्ञानगढ़ के ही रहने वाले थे उनके साले महेंद्र पाल गुर्जर जो हिमाचल केडर के आईएएस है उनके ससुर नाथूराम गुर्जर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्री में डीआरए है
ईश्वर गुर्जर सिविल सेवा में 6 अटेंमें दे चुके तीन बार अच्छी रेंक से हुई हासिल
ईश्वर गुर्जर का सिविल सेवा में है छठा अटेम्प्ट था वर्ष 2019 में प्री में फेल हो गए थे वर्ष 2020 में इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन सफलता नहीं मिली 2021 में फिर प्री में फेल हो गए उसके बाद भी हताश नहीं हुए और 2022 में फिर से एग्जाम दिया ऑल इंडिया 644 में रैंक नागपुर में इनकम टैक्स ऑफिसर की ट्रेनिंग की और अच्छी रेंक के लिए उन्होंने 2023 में फिर से सिविल सेवा की परीक्षाएं दी इसके परिणाम स्वरूप ऑल इंडिया 555वी रैंक हासिल हुई है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश में आई पी एस पोस्ट पर तैनात है ईश्वर गुर्जर ने आरएएस में भी 22वी रेंक प्राप्त की और अभी 2024 में रैंक सुधारने के लिए फिर से परीक्षा दी जिस पर 483वीं रेंक हासिल की
सफलता का श्रेय महेंद्र पाल गुर्जर को
ईश्वर गुर्जर अपनी इस सफलता का श्रेय ज्ञानगढ़ के महेंद्र पाल गुर्जर को देते हैं जो कि रिश्ते में ईश्वर के साले लगते हैं और वर्तमान में हिमाचल कैडेट के आईएएस है इनसे प्रेरणा लेकर ही उन्होंने भी आईएएस बनने का सपना देखा और आज अच्छी रेंक हासिल की
फोटो कैप्शन – ईश्वर लाल गुर्जर


