आमंत्रण पत्रों का विमोचन
कलाल सामुदायिक भवन कोटा में आयोजित होगा हाडोती गौरव सम्मान
5 मार्च को होगा सम्मान समारोह
सर्व समाज की 101 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
स्मार्ट हलचल ,कोटा। हाडोती की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाएं तथा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आमजन की सेवा करने वाले हाडोती के एवं उत्साह से सेवा का कार्य करने वाले समाजसेवी एवं भामाशाह का सम्मान करना जरूरी है यह बात कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के द्वारा 5 मार्च को आयोजित होने वाले हाडौती गौरव सम्मान समारोह के आमंत्रण पत्रों के विमोचन के अवसर पर कही ।
पुलिस महानिरीक्षक खमेसरा ने कहा कि हाडोती की प्रतिभाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने नाम कमाया है उससे दूसरों को प्रेरणा मिले, आमजन के सुख दुख में भागीदार बने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों रसद विभाग परिवहन विभाग रोडवेज विभाग सामाजिक संस्थाएं तथा समाजसेवियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आमजन को कोरोना काल में जबरदस्त सेवाएं दी ,भामाशाहो ने तन मन धन से समाज सेवा की उनका सम्मान होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के द्वारा लगातार इस संदर्भ में सम्मान की पहल की गई है तथा पंचम हाडोती गौरव सम्मान आयोजित किया जा रहा है इसके लिए सोसाइटी बधाई की पात्र है। सोसायटी के नवाचार की सराहना करते हुए सर्व धर्मो की हर क्षेत्र की प्रतिभाओ के बीच कम्पीटीशन पैदा करने के प्रयासो की सराहना की।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने कहा कि हाडोती की प्रतिभाओ को सम्मानित करने का जो पुनीत कार्य किया जा रहा है उससे अन्य प्रतिभाओ का होंसला बढेगा व समाज सेवा के कार्य करने वालों में आपस में होड़ बढेगी। हाडौती गौरव सम्मान से प्रतिभाओ का विकास होगा तथा नए सेवाभावी युवाओं में कार्य करने वालों में जोश पैदा होगा ।
विमोचन समारोह के दौरान संभागीय संयोजक राहुल पारेता, कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल, विनोद कुमार शर्मा ,जार के जिलाध्यक्ष असलम रोमी, कोषाध्यक्ष हरिमोहन मेहरा, सचिव पुष्पकांत शर्मा , समेत सोसायटी सदस्यों के साथ किया।
आमंत्रण पत्रों के विमोचन कार्यक्रम में संभागीय संयोजक राहुल पारेता एवं कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल ने कहा कि कोटा बूंदी बारां झालावाड़ जिलो में उत्कृष्ट सेवाओं देने वाले सेवा वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा जिसके लिए 25 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं तथा 28 फरवरी से 2 मार्च के मध्य अलग-अलग जिलों के हाडोती गौरव सम्मान से सम्मानित होने वालों की सूची जारी की जाएगी।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि हाडोती गौरव सम्मान समारोह 5 मार्च को दोपहर 2 बजे से कलाल सामुदायिक भवन एयरपोर्ट के सामने कोटा में आयोजित होगा।
कोटा सम्भाग के चारो जिलो कोटा,बूंदी,बारां, झालावाड़ ,के ,स्वतन्त्रता सेनानी, शहीद परिवारो के परिजन, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी,कवि, साहित्यकार, छात्र, छात्राएं, साहित्यकार, उन्नत कृषक, चिकित्सक, शिक्षाविद्, जनसेवक, महिला उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, खेल, समेंत अनेक क्षेत्रो में सर्व समाज के ख्याति प्राप्त 101 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।