बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बेवासियों ने उपखंड अधिकारी महेश चंद्र मान को ज्ञापन सौंप कर बाईपास रोड को शक्करगढ़ चौराहे से पार्श्वनाथ चौराहे तक चौड़ा करने,साइडों को दुरुस्त करवाने और शुक्रवार को हुए हादसे में घायल दम्पति और मृतक बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया कि बाईपास रोड पर वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा रहती हैं।सिंगल रोड होने व साइडें क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं।इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं।कस्बेवासियों द्वारा प्रशासन से शीघ्र ही कार्य शुरू करवाने की मांग की गई।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह , एडवोकेट सुमित जोशी ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलेश कोली, बजरंग दल प्रखड़ संयोजक दीपक गौड़ ,प्रखड़ मंत्री उमेश शर्मा , श्यामपुरा पूर्व सरपंच कैलाश सेन , चेतन पंवार , पुरषोत्तम महावर , विहिप नगर उपाध्यक्ष राजू चित्तौड़ा , बजरंग दल नगर सयोजक रवि अहीर, राजू अहीर , गोलू राजपूत, विजेश अहीर व ओम प्रकाश गाडोलिया मौजूद रहे।
हादसे में घायलों को सहायता दिलवाने और बाईपास रोड को दुरुस्त करने की मांग
