रायपुर 18 जुलाई । रायपुर के वार्ड 14 व 17 में एक तरफ जहां चार चार दिनों से जल आपूर्ति नहीं हो रही है वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग की वार्ड 14 सरकारी क्वार्टर में बनी टंकी का पीछले दिनो से कई घंटो तक पानी व्यर्थ बह रहा है वार्डवासियों ने शिकायत कर अवगत कराया की वार्ड में जल आपूर्ति चार चार दिनो में भी समय पर नहीं होने को लेकर शिकायत करते है तो कहा जाता है की पानी की समस्या है वहीं दूसरी तरफ हजारों लीटर पानी प्रतीदिन ऐसे ही बह जाता है। ऐसा ही मामला दो दिन पूर्व पालरा रोड़ पर बनी टंकी पर देखने को मिला जहा 3 घंटे तक टंकी का पानी ओवर फ्लो होकर हजारों लीटर पानी बहा जिसकी शिकायत भी मोहल्लेवासियों के करने पर जलदाय विभाग ने पानी बंद किया।