पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। जानकारी के अनुसार हजियास में बाड़े में पालने में सो रही एक 6 माह की मासूम पर एक जंगली श्वान ने हमला कर दिया ,हमले में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहा पीआईसीयू में मासूम ने ईलाज के दौरान दम तोड दिया । घायल गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के हाजियास निवासी चिंकी जाट उम्र 6 माह के पिता लेहरू जाट ने बताया की चिंकी को बाड़े में ही पालने में सुला रखा था और उसकी मां पशुओं को चारा खिलाकर बांध रही थी इसी दौरान अचानक एक जंगली श्वान ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया, मासूम की रोने की आवाज सुनकर उसकी मां ने पलटकर देखा तो श्वान मासूम को नोच रहा था और उसने मासूम बच्ची का मुंह और जबड़ा खा लिया था, जैसे तैसे सब ने मिलकर उस जंगली श्वान से मासूम को बचाया,तब तक श्वान मासूम का चेहरा बुरी तरह नोच चुका था, फिर तुरंत उसे जिला अस्पताल लाए ,उधर इस घटना के बाद ग्रामीणों ने श्वान को पीट पीट कर मार डाला । जहा ऑपरेशन थिएटर में मासूम का ऑपरेशन किया गया,और फिर उसे पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया,जहा मासूम ने ईलाज के दौरान दम तोड दिया ।