Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनहरों की आधी अधूरी सफाई व्यवस्था ,कैसे पहुंचेगा बिसलपुर बांध का...

नहरों की आधी अधूरी सफाई व्यवस्था ,कैसे पहुंचेगा बिसलपुर बांध का टेल तक पानी

स्मार्ट हलचल दूनी/बीसलपुर बांध की नहरों में नगरफोर्ट डिस्ट्रीब्यूटर की पक्की नहरों की सफाई व्यवस्था सही से नहीं हो रहीं हैं।किसान महापंचायत द्वारा जिला कलेक्टर को 21 अगस्त को ही ज्ञापन प्रेषित कर नेहरू की साफ सफाई की व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया था परंतु जिला कलेक्टर की उदासीनता के कारण टेल के काश्तकारों को भरे हुए बांध में भी पानी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। यदि जिला कलेक्टर किसानों के ज्ञापन पर गंभीरता से कार्य करती तो आज संपूर्ण नहरों की साफ सफाई हो जाती।रामेश्वर प्रसाद चौधरी
युवा प्रदेश अध्यक्ष किसान महापंचायत ने आरोप लगाया कि लगातार किसान खेतों को पिलाई के लिए पानी की मांग करना आरंभ कर रहे हैं मगर बीसलपुर बांध के संबंधित अधिकारी गहरी निद्रा में सो रहे हैं लीपा-पोती कर के केवल पैसों को हजम करने की कोशिश कर रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES