सेथुरिया पंचायत के सोपुरा के लोगों ने कहा-कई बार समस्या बता चुके, सुनवाई नहीं
गुरला:-(बद्री लाल माली)सोपुरा में नालियां नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर फेल रहा है कीचड़ से लोग परेशान है, ग्राम पंचायत मुंह मोड़ रही है । सेथुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 व 11 सोपुरा में सड़क पर कीचड़ होने से लोग परेशान हैं। कीचड़ व सड़क पर नालियों का गंदा पानी इतना भरा है कि लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को समस्या से अवगत कराते हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों में पंचायत प्रशासन के खिलाफ रोष है। सोपुरा में आम रास्ते पर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से मुख्य मार्ग पर कीचड़ व जल भराव होता है। विद्यार्थियों को भी कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है। सड़क जलमग्न हो रही है। कीचड़ से लोग फिसल कर चोटिल हो जाते हैं। घरों का गंदा का पानी सड़क पर भर रहा है। दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। बीमारियां फैलने का भय है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों
गुरलां। सेधुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 व 11 सोपुरा में सड़क पर भरा नालियों का गंदा पानी।
को सही कराने की मांग की है। कानपुरा, तकडिया, दोलपुरा ढाणी, पहुंना, गाडरमाला, चांवदेड़ी गांवों के लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।


