Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ के निकट कार की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों में...

हमीरगढ़ के निकट कार की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बाइक कों पीछे से कार की टक्कर लगने से हुआ।वहीं कार छोड़कर कार चालक मौके से फरार हो गया।एएसआई इकबाल खान ने बताया की करवा चौथ के दिन बुधवार रात्रि करीब 9 बजे भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर स्टे बरड़ोद चौराहा सर्विस रोड़ ओवरब्रिज के पास तखतपुरा निवासी बाइक सवार 31वर्षीय जगदीश चंद्र पुत्र रतनलाल अहीर उम्र भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था तभी अचानक पीछे से तेज गति से आ रही कार RJ06 CF 4632 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया।हादसे के बाद वहा लोगो की भीड़ जमा हो गई। युवक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटे आई।राहगीरों ने घायल युवक कों जिला चिकित्सालय पहुंचाया।इलाज के दौरान युवक नें दम तोड़ दिया।लोगों की सूचना पर पहुंची हमीरगढ़ थाना पुलिस नें हादसे की जानकारी ली।पुलिस नें परिजनों की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया।इसके बाद पुलिस नें कार जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।जवान युवक की मौत पर पुरे गाँव मे शौक की लहर छा गई।मृतक फैक्ट्री मे मजदूरी करता था। उसके 8 व 6 साल के दो बेटे है।युवक घटना से पहले पत्नी के साथ करवाचौथ की सारी रस्मे निभा कर निकला था।पत्नी कों क्या मालूम था की यह उसका आखिरी करवाचौथ था और मासूम बच्चों कों तों अबतक पिता के घर लौटने की आस है उन मासूमों कों क्या पता की उनके सिर से पिता का साया अब हमेशा के लिए ओझल हो चूका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -