मंगरोप।जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव कों ध्यान में रखते हुऐ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे बदमाशों की धडपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा एवं डिप्टी श्याम सुन्दर के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया । हमीरगढ थानाधिकारी दिलीप सिह मय जाप्ते के नेशनल हाइवे 48 चित्तौडगढ टू भीलवाडा रोड पर स्थित होटल एसके प्लाजा के पास तख्तपुरा मार्ग पर नाकाबन्दी के दौरान चितौडगढ की तरफ से एक सफेद रंग की इनोवा कार आती हुई दिखाई दी।चालक को कार रोकने का ईशारा करने पर भी चालक नें कार नहीं रोकी पुलिस नें 3 किलोमीटर तक कार का पीछाकार बनास नदी की पुलिया के किनारे पर कार रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार मे दो प्लास्टिक के कट्टो मे 39 किलो 650 ग्राम डोडा चुरा व एक प्लास्टिक की थैली मे 510 ग्राम अफीम मिले मादक पदार्थो सहित इनोवा कार एचआर 24 एसी 9633 कों जप्त कर कार चालक धर्म सिह पिता गुरूदीप सिह रायसिख उम्र 36 साल निवासी थेडी मोहर सिह पुलिस थाना रानिया जिला सिरसा हरियाणा अन्य साथी गुरविन्द्र सिह पिता करनेल सिह रायसिख उम्र 24 साल निवासी थेडी मोहर सिह पुलिस थाना रानिया जिला सिरसा हरियाणा कों गिरफ्तार कर लिया है।हमीरगढ थानाधिकारी दिलीप सिह,कानि.विशम्भर दयाल,नेतराम गुर्जर,बलवीर सिह आदि नें इस कार्यवाही कों अंजाम दिया है।