भीलवाड़ा । बुधवार को हमीरगढ़ स्थित सी एच सी पर मंगलवार को हुई घटना के विरोध में नर्सिंग कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की । गौरतलब है की मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हमीरगढ़ पर कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां कार्यरत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और नर्सिंग ऑफिसर के साथ मारपीट और गाली गलौच की थी और जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद नर्सिंग यूनियन ने घटना का विरोध करते हुए मामला दर्ज करवाया और ज्ञापन सोपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग रखी साथ ही कार्य बहिष्कार की चेतावनी देते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही थी।