Homeराजस्थानकोटा झालावाङहमीरगढ़ में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, इस्लामिक झंडे संग लहराया तिरंगा

हमीरगढ़ में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, इस्लामिक झंडे संग लहराया तिरंगा

Hamirgarh hoisted tricolor

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)
हमीरगढ़ : स्मार्ट हलचल/हजरत मोहम्मद की पैदाइश ( ईद मिलादुन्नबी) की खुशी में गुरुवार को जोश और खुशी के माहौल में मोमिन झूम उठे। शहर के कई इलाकों से मोहम्मदी जुलूस निकाले गए!खुशी के माहौल मे सैकड़ो लोगों के सिरों पर रंग-बिरंगा साफा और टोपी, हाथ में नबी के रौजे थे। साथ में इस्लामी परचम के साथ शान से तिरंगा भी लहरा रहे थे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच निकाले गए सभी जुलूस नया बाजार मस्जिद चौक में पहुंचे जहां उलेमाओं ने नबी की शान में तकरीर किया। शायरों ने कलाम पेश किए। घरों में मोमिनों और ख्वातिनों ने फातिहा पढ़ी। इस पाक मौके पर घरों से लेकर बाजार तक के इलाके रोशनी से जगमग हुए।जानकारी अनुसार मोहम्मद इमरान उस्ता व सेक्रेटरी सफी मुगल, बाबा मोहम्मद अशरफी, पेश इमाम शहजाद मियां, हाफिज शाहबाज़ आलम व कस्बे के मौतबीरान की मौजूदगी मे मुख्य जुलुस नई आबादी से शुरू हुआ जिसमे मोमिन मोहल्ला, नया बाजार इलाके के चित्तोड़ी दरवाजे से सभी जुलुस शामिल हुए!सभी जुलुस मदीना मस्जिद से शुरू हुआ जो सदर बाजार, होली चौक, तेली गली होते हुए मस्जिद चौक पंहुचा! रास्ते में विभिन्न मोहल्ले वासियों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का इस्तकबाल कर तबरूक वितरण किया!जुलुस मस्जिद चौक पर पहुंचकर मुल्क और मिल्लत की खुशहाली व तरक्की की दुआ के साथ समाप्त हुआ!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -