Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ में 11 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाकर दी जान,मेडिकल बोर्ड से...

हमीरगढ़ में 11 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाकर दी जान,मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम

मंगरोप।कवि नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां 11 वर्षीय नेहा जाटव पुत्री नन्हे जाटव ने कथित रूप से दुपट्टे से पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।नेहा मूल रूप से ग्राम कुकहा महमूदपुर,जिला शाहजहांपुर(उत्तर प्रदेश)की निवासी थी और वर्तमान में अपने परिवार के साथ हमीरगढ़ के कवि नगर क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही थी।घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।उस समय कमरे में मृतका के दो छोटे भाई और एक बड़ी बहन सो रहे थे।परिजन व पुलिस के अनुसार पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शव को पंखे से नीचे उतार लिया गया था।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।बालिका की मौत के असल कारणों का पता लगाने के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।बताया गया कि मृतका का बड़ा भाई आवश्यक कार्य से अन्यत्र गया हुआ था,जिसे पुलिस द्वारा सूचना दी गई।बड़े भाई के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया बुधवार सुबह करवाई जाएगी,जिससे घटना के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।परिवार पिछले 7–8 वर्षों से हमीरगढ़ में किराये के मकान में रह रहा था।मृतका कुछ ही महीने पहले उत्तर प्रदेश स्थित गांव से यहां आई थी। मृतका के अलावा परिवार में उसके 4 बहनें और 3 भाई हैं।फिलहाल शव को हमीरगढ़ उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।घटना की वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES