मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ कस्बे में सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं संतों के आशीर्वचन के साथ हुई।इसके पश्चात डीजे के साथ कलश यात्रा एवं विराट हिन्दू शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु,महिलाएं,बुजुर्ग एवं युवा शामिल हुए।कलश व राम शोभायात्रा का शुभारंभ काशी विश्वनाथ मंदिर तालाब की पाल से हुआ,जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए नरसिंह वाटिका में संपन्न हुई।शोभायात्रा के दौरान धार्मिक जयघोष,भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों एवं बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।सुशीला आचार्य,सुनीता राज,नंदिनी एवं साक्षी ज्योति ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।इनमें गौ रक्षक कमांडो फोर्स टीम,बांसवाड़ा यूनिवर्सिटी से विशेष शिक्षा स्नातक में महामहिम राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा सुमन सालवी,कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर कांस्य पदक विजेता छात्र दिव्यांश सिंह राव,पर्यावरण संरक्षक एवं पर्यावरण प्रेमी सत्यनारायण व्यास,चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाली लीला देवी सुथार, एमएलवी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित प्रजापत शामिल रहे।इसके अलावा कराटे प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर कांस्य पदक विजेता,संस्कृत अष्टाध्यायी सूत्र पाठ में 58.57 सेकंड में 75 सूत्रों का पाठ कर इंडिया रिकॉर्ड ऑफ बुक में नाम दर्ज कराने वाली छात्रा सीमा सालवी को भी सम्मानित किया गया।साथ ही कारसेवक महंत रामसागर दास महाराज,रमेश जोशी के मरणोपरांत उनके आश्रित परिजन विश्वनाथ जोशी,भगवतीलाल पुरोहित व दिवंगत सोहनलाल विजयवर्गीय के परिवारजनों साथ ही हमीरगढ़ के सर्व हृदय सम्राट दिवंगत बंशीलाल बेकारी के बेटे निरंजन जोशी को दुशाला ओढ़कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मेलन में महाराज रामसागर दास ने सनातनी संस्कृति के वर्तमान परिदृश्य को लेकर विशेष प्रवचन दिए। जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक विनोद कुमार मेलाणा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में महंत शिवराम दास,महाराज सत्यनारायण वैष्णव,केदार दास वैष्णव,महंत श्री जगेश्वर दास,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार,आरएसएस राजस्थान पर्यावरण क्षेत्र के संयोजक विनोद मेलाणा,भगवतीलाल पुरोहित, महेश अग्रवाल, घिसूलाल,ओमप्रकाश घांवरी,विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरिराज मुंदड़ा,अभिषेक व्यास,पुरुषोत्तम सोनी सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी उपस्थित रहे।आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता,जागरूकता,धार्मिक संस्कार एवं सांस्कृतिक गौरव की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।














