Hamirgarh police station area
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)
स्मार्ट हलचल/हमीरगढ़ थाना क्षेत्र मे बनास पुलिया कुमावत होटल के पास बाइक नियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई!जिसमे एक 15 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हो गया!जिसे ग्रामीणों की मदद से हमीरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी!हादसे के बाद 1 घंटे भर तक 108 मौके पर नहीं पहुंची!
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर मे 2 युवक भीलवाड़ा से सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे, इस बीच हमीरगढ़ बनास पुलिया के कुमावत होटल के पास खड़ी ट्रक मे बाइक नियंत्रित होकर जा घुसी जिसमे जेयांश शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा (डोलिया) उम्र 15 वर्ष निवासी जूनावास भीलवाड़ा की मौके पर मौत हो गई, व भाग चंद पुत्र लाला राम माली उम्र 17 वर्ष निवासी माली खेड़ा भीलवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया! ग्रामीणों ने शव को हमीरगढ़ हॉस्पिटल भिजवाया!एक युवक के घायल होने की अवस्था में भीलवाड़ा रेफर किया!जेयांश की मौत से डोलिया परिवार मे कोहराम मच गया! पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!मृतक के पिता सोना फैक्ट्री मे मजदूर है एक 17 साल का बड़ा भाई और एक 7 साल की छोटी बहन है!