Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ रेल्वे स्टेशन अधीक्षक शर्मा का विदाई समारोह सम्पन्न

हमीरगढ़ रेल्वे स्टेशन अधीक्षक शर्मा का विदाई समारोह सम्पन्न

मुकेश खटीक
मंगरोप।स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा के 35 वर्षों की गौरवमयी सेवा पूर्ण होने पर शुक्रवार को स्टेशन परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि मावली जंक्शन यातायात निरीक्षक रामलाल सैनी रहे।इस अवसर पर भीलवाड़ा यातायात निरीक्षक लख्मीचंद मीणा, स्टेशन अधीक्षक भीलवाड़ा मुकेश कुमार खटीक,अरुण जैन,प्रशांत दीक्षित,वरिष्ठ अनुभव अभियंता सौरभ वर्मा,वरिष्ठ लेखा निरीक्षक अजमेर हरिप्रसाद मीणा,सीनियर सेक्शन इंजीनियर पवन कुमार,हमीरगढ़ स्टेशन अधीक्षक जीवनलाल कोठियाना,स्टेशन मास्टर योगेंद्र सिंह पवार,कृष्णकांत शर्मा सहित ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।समारोह में स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही रेलकर्मियों ने उन्हें पगड़ी, चादर, गीता सहित विभिन्न उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी।मंच संचालन भीलवाड़ा स्टेशन के आर.पी. मीणा ने किया।इस अवसर पर वर्तमान स्टेशन अधीक्षक जे.एल. कोटियाना ने संबोधित करते हुए कहा कि“नौकरी से सेवानिवृत्त होना एक सरकारी परंपरा है,किंतु शर्मा ने अपने कार्यकाल में रेल और यात्रियों की सुविधा के लिए जो उल्लेखनीय कार्य किए हैं, वे सदैव यादगार रहेंगे।”

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES