हमीरगढ़ । क्षेत्र के भैंसा कुंडल गांव में तकरीबन 24 घंटे से ज्यादा हो चुके गांव में बिजली नहीं है गांव वालों का कहना है डीपी लगी हुई है 10 किलो वाट की है जिस पर हमारे गांव के करीब 50 से ज्यादा घरों के कनेक्शन लगे हुए हैं आए दिन ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट होता है जिससे ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों का कहना हे ठेकेदार के आदमी पैसा लेकर काम करते हे इसकी सूचना बिजली विभाग जे. ई. एन.और लाइनमैन को दी पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई छोटी डीपी भेजी गई जिससे आपूर्ति नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है इस पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम सब ग्रामवासी आगे तक जाएंगे ।