मंगरोप।हमीरगढ़ अस्पताल के चिकित्सक
से मारपीट एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 और आरोपियों को सोमवार गिरफ्तार किया है।डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि गत 10 सितंबर को हमीरगढ़ अस्पताल के चिकित्सक संजय कनवाडिया ने थाने में रिपोर्ट दी थी।गौरतलब है की कस्बे के रतनलाल खटीक की पत्नी शान्ति के बीमार होने पर उसे मंगरोप रोड पर स्थित राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उसे बैड मुहैया नहीं करवाने कों लेकर बवाल हों गया था। कस्बे के कुछ लोगों ने अराजकता फैलाने के उदेश्य से अस्पताल के चिकित्सक संजय कनवाडिया से मारपीट की व स्टाफ के साथ भी अभद्रता की।चिकित्सक कनवाडियाकी रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच डीएसपी विश्नोई कर रहे थे।इस मामले में मुख्य आरोपी बलवीर सिंह राजपूत,अंकित वैष्णव,शिवम सोनी को सोमवार कों गिरफ्तार कर लिया गया।डीएसपी ने बताया कि इसी मामले में पूर्व में धीरज सिंह उर्फ राणा उर्फ रानू,गोपाल छीपा,मनीष उर्फ मोनू छीपा को गिरफ्तार किया था।