भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 10 जून को गजेंद्र और मोहित भांभी पर कश्मीर शेख सहित अन्य लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया था यह पूरा विवाद भारत पाकिस्तान मैच में भारत की जीत के बाद शुरू हुआ था जब भारत की जीत के बाद भारत माता के जयकारे लगाने के बाद समुदाय विशेष के युवकों ने मारपीट की थी । बुधवार को हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया और 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी और गिरफ्तार नही होने पर गुरुवार को पटरी पार के बाजार बंद करने की चेतावनी दी थी । हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुबह 8 बजे वाहन रैली निकलते हुए विरोध स्वरूप पटरी पार के बाजार बंद करवा दिए और रोष प्रकट किया । विरोध को देखते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस सहित जवानों ने मोर्चा संभाला और स्थित पर निगरानी शुरू की । अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया ।