Homeभीलवाड़ाहमले के आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर स्वर्णकार समाज ने भीमगंज...

हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर स्वर्णकार समाज ने भीमगंज थाने पर किया प्रदर्शन, सर्राफा बाजार और पुराना भीलवाड़ा बंद की चेतावनी

भीलवाड़ा । 19 अप्रैल को स्वर्णकार समाज के विजय सोनी पिता शिव प्रकाश सोनी निवासी बाहला के मकान पर निर्माण कार्य की शिकायत को लेकर मुस्लिम युवको द्वारा किए गए हमले पर कार्यवाही नहीं होने को लेकर स्वर्णकार समाज में भारी रोष व्याप्त है इस घटना को लेकर स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल व समाजजन द्वारा बुधवार को भीमगंज थाने पर प्रदर्शन किया गया और भीमगंज थाना अधिकारी आशुतोष पांडे से मिलकर समाज का रोष व्यक्त किया और सीसीटीवी फुटेज और नामजद सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर के अपनी बात रखी इस पर भीमगंज थाना अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो दिन के अंदर सभी अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा । नवयुवक मंडल के पदाधिकारी व स्वर्णकार समाजजन द्वारा आगामी 2 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर सर्राफा बाजार सहित पुराना भीलवाड़ा बंद करने की चेतावनी दी गई है । नवयुवक मंडल द्वारा आगे की कार्रवाई नहीं होने पर समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की ठहराई है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES