जे पी शर्मा
बनेड़ा : उपखंड सर्किल के लाम्बियाखुर्द ग्राम स्थित
गुरुकुल पब्लिक स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा कोमल जाट (सालरिया कलां) का चयन राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (14 वर्ष) में चयन हुआ है ।
69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अगले वर्ष के पहले सप्ताह में चित्तौड़गढ़ जिले के पारोली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया जाएग। इस प्रतियोगिता में राज्य का खिलाड़ी दल 4 जनवरी को हिस्सा लेंगे । भीलवाड़ा जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि कोमल जिले के साथ राज्य का भी प्रतिनिधित्व करेगी । संस्था निदेशक दिनेश जाट ने बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व राज्य स्तरीय टीम के चयन के लिए पूर्व चयन परीक्षण आयोजित किया गया था । यह चयन परीक्षण 17 व 18 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में हुआ, जिसके बाद चयनित खिलाड़ियों के लिए 19 दिसंबर से 3 जनवरी तक पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले से इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के चयन से क्षेत्र और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। विद्यालय परिवार, अभिभावकों और खेल प्रशिक्षकों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई है कि ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित करेंगे और भीलवाड़ा जिले का गौरव बढ़ाएंगे।


