पोटलां । कस्बे में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया हनुमान प्रकटोत्सव उपरांत अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए | नगर के सभी हनुमान जी मंदिरों पर बागा चोला का श्रृंगार कराया गया वहीं पंचवटी धाम मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर बालाजी को बाल स्वरूप में चोला धराकर मनमोहक श्रृंगार कर मंदिर को सजाया गया सुबह हवन अनुष्ठान होने के बाद युवकों ने सुंदरकांड पाठ किया गया दोपहर पश्चात भक्तों द्वारा 1100 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया शाम 6 बजे शोभायात्रा की शुरुआत हुई शोभायात्रा में युवक व बाल गोपाल वानर व हनुमानजी की झांकी बने हुए थे जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा में भक्त नाचते गाते व भगवा ध्वज लिए चल रहे थे शोभायात्रा मंशापूर्ण बालाजी मंदिर से शुरू हुई जो बस स्टैंड, आईसीआईसीआई बैंक, सत्यनारायण भगवान मंदिर, खटीक मोहल्ला, बाजार, सदर बाजार, दूरभाष केन्द्र, पारिक मोहल्ला, रैगर मोहल्ला, किर मोहल्ला सहित कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः पंचवटी धाम मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंची जहां बालाजी की आरती हुई आरती पश्चात 31 किलो से बनें चुरमें के प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया फिर भजन संध्या का आयोजन हुआ भक्तों ने दुनिया में देव हजारो है मेरे बजरंगबली का क्या कहना…. कहते हैं लोग जिस राम का दीवाना, छम छम नाचे मेरे वीर हनुमाना… जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी भजन संध्या भोर तक चली जिसमें अनेक भक्तों ने भाग लिया