शाहपुरा@(किशन वैष्णव)हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।राज्यास रोड स्थित छतरी बावड़ी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई।दुर्गा शक्ति अखाड़ा आगूंचा की नन्नी बालिकाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन किया,करतब दिखाए। डीजे की धुन पर धार्मिक भजनों पर ग्रामीण महिलाएं और पुरुष नाचते और हरी गुणगान करते हुए मुख्य बाजार से बस स्टेंड होते हुए तेजाजी चोक,माणक चौक,चारभुजा मंदिर डेयरी चौराहा नरसिंह मंदिर होते हुए वापस बालाजी मंदिर पहुंची।शोभायात्रा में भगवान बालाजी की जोत जलाई गई।पुष्प वर्षा से दुर्गा अखाड़ा की प्रदर्शन और करतब दिखती बालिकाओं का स्वागत किया। नाइस एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राम लक्ष्मण जानकी और हनुमान की सुंदर आकर्षक झांकिया सजाई गई तथा झांकियां शोभायात्रा में सामिल हुई।पुष्प और गुलाल से झाकियो का ग्रामीणों ने स्वागत किया।हरी कीर्तन के साथ गांव के मुख्य गली मोहल्ले होते हुए पुन:शोभायात्रा छतरी बावड़ी संपन्न हुई तथा शोभायात्रा के साथ साथ प्रसाद वितरण किया गया।