:- भगवामय हुआ कोटडी जयकारों से गुजउठा
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल। कस्बे सहित उपखण्ड के अनेक कस्बो में श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कोटडी में भगवा पताका हाथ मे लेकर केसरिया दुपटटा पहनकर सैकड़ो श्रदालुओ जा सैलाब शोभायात्रा में शामिल हुये। कस्बा भगवामय नजर आया । श्रीहनुमान जन्मोत्सव समिति एवं ग्रामवासियो के सानिध्य में हनुमानजी का विशेष अभिषेक व चोला श्रंगार किया गया। दोपहर में सवाईपुर रोड़ स्थित बडिया के बालाजी से विशाल शोभायात्रा रवाना शुई जी कब के मुख्य मार्गो से गुजरी तो जयकारों से वातावरण ड्रम मय हो गया। वही अखाड़ा सदस्यों के द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन किए गए। शोभायात्रा में जहाजपुर- कोटडी विधायक गोपी चंद मीणा भी कार्यकर्ताओ के साथ शामिल होकर श्रद्धालुओं का हौशला बढाया । शोभायात्रा में विधायक मीणा के साथ आये कार्यकर्ता भी डीजे की धुन लर धिरकते नजर आए।। शोभायात्रा में बजरंग अखाड़ा अरवड़ के दल ने हैरत अंगेज अखाड़ा करतब दिखा दर्शकों को चकित किया । शोभायात्रा का ग्रामवासियों ने जेसीबी से फूल पती बरसाकर भव्य स्वागत किया। सजे धजे सर पर साफा बांधकर नारी शक्ति भी शामिल हुई। डीजे के धुन पर हनुमान के भजनों पर झूमते नाचते शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार व चारभुजा मन्दिर होते हुये वापिस बाडिया के बालाजी मंदिर पहुँची। रास्ते मे ग्रामवासियों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अल्पाहार व पेय पदार्थ आदि पिलाकर सेवा की। कोटडी हनुमान जन्मोत्सव में विशिष्ट अतिथि जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट , मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, कोटडी पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवारी, धर्मचन्द जीनगर, कोटडी मण्डल महामंत्री राघव आचार्य , पारोली मंडल महामंत्री किशोर शर्मा , श्रीकल्याण आचार्य सहित बड़ी संख्या में श्रदालु मोजूद थे।