हनुमत धाम शक्करगढ़ के आचार्य हंस चैतन्य जी महाराज का काछोला में भव्य मंगल प्रवेश आज,
बाग के बालाजी मन्दिर काछोला में प्रतिदिन दोपहर. 3.30 बजे से 5.00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
काछोला 24 जूलाई/स्मार्ट हलचल/काछोला कस्बे में श्री बालाजी संत सत्संग सेवा समिति काछोला के तत्वावधान में दिव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। डॉ कैलाश चंद्र वैष्णव ने बताया कि गुरुवार 25 जुलाई को ज्वाला म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में दिन में 2:00 बजे से गायत्री शक्तिपीठ मन्दिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज के शिष्य आचार्य हंस चैतन्य जी महाराज हनुमत धाम शक्करगढ़ के सानिध्य में स्थान बाग के बालाजी मन्दिर काछोला में प्रतिदिन दोपहर. 3.30 बजे से 5.00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा दिनांक :- 9 सितम्बर 2024 सोमवार से 16 सितम्बर 2024 सोमवार तक आयोजित होगी।