पुष्कर में हनुमान जन्मोत्सव पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/मंदिरों की नगरी पुष्कर में स्थित हनुमान मंदिरों में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा । इस अवसर पर विभिन्न हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण पाठ से लेकर सुंदरकांड पाठ सहित हनुमान जी की प्रतिमा पर चोला चढ़ाया जायेगा ।मंदिरों में महाआरती के साथ ही आकर्षक श्रृंगार जायेगा ।
रामधाम तिराहे पर स्थित रामसखा एवं नौ खंडीय हनुमान मंदिर में मंगलवार की सुबह 8 बजे श्री तुलसी मानस रचित रामायण का हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा जिसकी पूर्णाहुति अगले दिन बुधवार को होगी ।
इसी प्रकार नगर में स्थित यज्ञ घाट, छोटी बस्ती में, लीला सेवड़ी आदि प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुन्दर कांड आदि का पाठ होगा । मंदिरों की भव्य सजावट की गई हैं ।