रोहित सोनी
आसींद । आसींद मुख्यालय के बराणा गांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में समस्त ग्रामवासियों द्वारा गांव में अच्छी बारिश की कामना विश्व शांति हेतु आचार्य पंडित सावर तिवारी द्वारा सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा का पाठ तथा हवन कर आहुति दी। जिसमें भंवर सुथार रामगोपाल वैष्णव संपत वैष्णव बबलू जाट आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।