भगवा पताकाओं से बाजार हुए सुशोभित
काछोला 10 अप्रैल -स्मार्ट हलचल|कस्बे में हनुमान जयन्ति महोत्सव को लेकर कार्यकर्ताओ ने तैयारियां शुरू कर दी है 12 अप्रैल को हनुमान जयन्ति के उपलक्ष्य में बजरंग व्यायाम शाला के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित होगा।
बजरंग व्यायाम शाला के व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि हर वर्ष की भांति काछोला में हनुमान जयन्ति महोत्सव को लेकर भव्य आयोजन होगा जिसमें कोटा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा और अम्बिका धर्मकांटा से शोभायात्रा शुरू होगी जो बाईपास होते हुए सदर बाजार,गोल चबूतरा,पुराना थाना,,रामबड होते हुए बाग के बालाजी से बस स्टैंड पर समाप्त होगी।
बजरंग व्यायाम शाला के कार्यकर्ता शोभायात्रा में भगवा पताके लिए हुए,ऊंट,घोड़ा आदि के साथ शोभायात्रा निकलेगी।कार्यकर्ताओ द्वारा कस्बे को भगवा पताकाओं से बाजार को सजाकर सुशोभित कर रहे है।बालाजी परिसर में बजरंग व्यायाम शाला में प्रतिदिन कस्बे के नन्हे बालक बालिका युवक अखाड़े को लेकर तैयारियां कर रहे है।