( रमेश चंद्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल/मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल छंवरा का हनुमान जी के यहाँ मंगलवार को दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 1 लाख 16 हजार 491रूपये की राशि प्राप्त हुई।इस अवसर पर छंवरा के हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर, दिलीप पोरवाल, मदन सुथार कन्हैयालाल पालीवाल, घनश्याम राठी, मोडी राम अहीर, गोपाल गुर्जर ,नारायण गुर्जर , प्यार चंद धाकड़ ,कालू सिंह चौहान, मोहन राव, रमेश चंद्र डाड, विनोद असावा, मदन मेवाड़ा ,दिनेश पोरवाल, पुजारी बजरंगदास वैष्णव ,प्रहलाद वैष्णव ,सांवर वैष्णव ,रोशन वैष्णव,कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र बसेर, उपाध्यक्ष गोपाल लाल गुर्जर,पुजारी बंजरंग दास वैष्णव ,प्रहलाद वैष्णव, रोशन वैष्णव सहित कई भक्त उपस्थित थे ।