5 हज़ार के इनामी अपराधी राजबहादुर सिंह राणावत गिरफ्तार
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल. पुलिस थाना हनुमाननगर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हज़ार रुपये के इनामी वांछित अपराधी राजबहादुर सिंह राणावत को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर इनामी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान की कमान अति. पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य और वृताधिकारी जहाजपुर नरेन्द्र पारीक की देखरेख में थानाधिकारी हनुमाननगर गणेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने संभाली।
मामला क्या था
दिनांक 15 अप्रैल 2023 को मायला पोलिया निवासी नीमराज मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजबहादुर सिंह राणावत, रंगलाल मीणा और लोकेश मीणा ने आपसी मिलीभगत से पहले से बिके हुए भू-खण्ड को दोबारा बेचकर करीब तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इस प्रकरण में थाना हनुमाननगर में एफआईआर संख्या 91/2023 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादस के तहत मामला दर्ज हुआ था।
इस केस में रंगलाल मीणा और लोकेश मीणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी राजबहादुर सिंह राणावत दो साल से फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।


