अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/स्मार्ट हलचल/तहसील के गांव रारा शाहपुर के प्रहलादगढ़ में पहाड़ी के ऊपर हनुमान मंदिर पर हुई युवा जाट समाज चौबीसा की प्रथम मीटिंग युवा जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष नरेंद्र डागुर पोंछडी की अध्यक्षता में आयोजित हुई युवा जाट समाज चौबीसा प्रवक्ता नाहर सिंह डागुर ने बताया कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत सरकार द्वारा भारत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारत रत्न देने की घोषणा करने पर युवा जाट समाजसमाज चौबीसा के सभी युवाओं ने खुशी जाहिर की एवं हर्ष का अनुभव महसूस किया कहा कि चौधरी चरण सिंह जी भारत के किसान मजदूर की बुलंद आवाज बनकर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए किसानों के लिए बहुत सारे अच्छे काम किए जो कि किसानों के हित में थे जाट समाज चौबीसा के द्वारा भारत सरकार को धन्यवाद दीया इस मौके पर अध्यापक अशोक सिंह डागुर खिजूरी . रामनिवास डागुर रारा शाहपुर. परशुराम डागुर. रामलाल पोंछडी. विनोद हुकमीखेडा. पतन सिंह.गब्बर फोजी .सत्तो शेरपुर . ओमप्रकाश ढिंढोरा. आदी दर्जनों लोग मौजूद रहे।