सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर हनुमान जन्मोत्सव पर वैष्णव बैरागी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई | हनुमान जी महाराज जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निंबार्क आश्रम से हरणी महादेव मंदिर तक निकाली गई | शोभायात्रा से पूर्व प्रातः 7 बजे अभिषेक किया गया, प्रातः 8 बजे हवन पूजा पाठ किया गया, प्रातः 9 बजे सुंदरकांड व 12 बजे पूर्णाहुति हुई । वैष्णव बैरागी समाजजनों के द्वारा भीलवाड़ा शहर में गांधीनगर गणेश मंदिर निंबार्क आश्रम से महंत मोहन शरण महाराज ने भगवा ध्वज लहरा कर शोभायात्रा का प्रारंभ किया | शोभायात्रा में समाज जन भगवा ध्वज लेकर जुलूस के रूप केसरिया साफा पहने पुरुष , महिलाओं एवं छोटे बच्चों द्वारा वाहन रैली निकाली गई, जिसमे जगह – जगह शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा, स्वल्पाहार, शर्बत वितरण किया गया | प्रातः 9:15 बजे शोभायात्रा निंबार्क आश्रम से शुरू होकर खडेश्वर महाराज, ओवर ब्रिज, कलेक्ट्री चौराहा, शाम की सब्जी मंडी, सत्यनारायण मंदिर, रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, संकट मोचन बालाजी कोतवाली, बडला चौराहा, कावा खेड़ा चौराहा, दादी धाम के होते हुए दोपहर 12:15 बजे हरणी महादेव हनुमान मंदिर पर पहुंची, जहां ध्वज की आरती कर शिखर पर ध्वज चढ़ा कर हनुमान जी महाराज के प्रसाद का भोग लगाया । ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई जिसमें समाज जन भगवान श्री राम ओर हनुमान जी के जयकारों का जयघोष करते हुए मुख्य चौराहों पर अखाड़े का प्रदर्शन किया | शोभायात्रा में जिलेभर से बड़ी संख्या में वैष्णव बैरागी समाजजन पहुंचे ||