पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । दीपावली से पहले पुलिस लाइन क्षेत्र में शनिवार रात हुई नाबालिग की हत्या के मामले में लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने प्रतापनगर थाने में तैनात एक दीवान सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन के निकट स्थित शिव नगर कॉलोनी में हनुमान पुरी नामक किशोर की हत्या का मामला सामने आने के बाद जांच के दौरान पुलिस की लापरवाही उजागर हुई। इस पर एसपी ने मोबाइल गश्त पर तैनात दीवान चांद सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र, और योगेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि एसपी ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



