(भीलवाड़ा लकी शर्मा)भीलवाड़ा शहर के संजय कॉलोनी में स्थित श्री गुरु बजरंग आशीर्वाद मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी जोरों शोरो पर चल रही है। जिसके चलते पूर्व संध्या पर यानी आज शुक्रवार को शाम 4 बजे संजय कॉलोनी गुरू बजरंगा आशीर्वाद मंदिर पारीक छात्रावास से प्रारम्भ होकर,टैगोर स्कूल,खेड़ा खूंट माताजी,नेहरू रोड़ रामस्नेही ,श्री गेस्ट हाउस चोराहे पर महाकाल महाआरती,का कार्यक्रम आयोजित होने के बाद शोभायात्रा माणिक्य नगर चौराहा,मालीखेड़ा बृज कोट के माताजी,अस्थाई चौकी नेहरू रोड़,रोकड़िया गणेश जी,पारीक छात्रावास, पुनःहनुमान मंदिर पर समापन होगी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियाँ, बैंड-बाजे, घोड़े-बग्घियाँ तथा संतों का आशीर्वाद यात्रा को विशेष बनाएगा। शोभायात्रा में केकड़ी अखाड़ा,भीलवाड़ा के वीर बजरंगी अखाड़ा,दुर्गाशक्ति अखाड़ा के भाइयों बहनों द्वारा अद्भुत हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन होगा यह आयोजन युवाओं में जोश और परंपरा के प्रति सम्मान का भाव जागृत करेगा। शोभायात्रा कार्यक्रम में युवा,बुजुर्ग,बच्चे, महिलाएं सभी वर्ग सपरिवार बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। आप को बता दे की यह कार्यक्रम पिछले 15 सालों से आयोजित हो रहा है,जिसका भव्य स्वरूप इस बार देखने को मिलेगा। नगर में भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल है। प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण हेतु पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्तों के पहुंचने की संभावना है, जिससे पूरा नगर धार्मिक रंग में रंगा नजर आएगा।