कोटा।स्मार्ट हलचल|मुक्ता जीवन सेवा संस्थान द्वारा थेकड़ा रोड स्थित विशेष विद्यालय में इनरव्हील क्लब, कोटा की ओर से सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष चारू जैन ने कहा कि “इन मासूम बच्चों के बीच समय बिताकर हमें आत्मिक शांति और अपार संतोष प्राप्त हुआ।”
क्लब की सदस्याओं ने बच्चों के साथ विविध खेल-खेलकर आनंद बाँटा तथा उन्हें मिठाइयाँ और खिलौने प्रदान किए। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष किरण अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
क्लब की सचिव नीरजा कोहली ने बताया कि “ऐसे आयोजनों से बच्चों को न केवल प्रसन्नता मिलती है, बल्कि समाज में मानवीय सरोकार और संवेदनशीलता भी प्रबल होती है।”
कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन स्वाति गुप्ता, मंजू बंसल, नीता जैन,अंजलि अग्रवाल, किरण अग्रवाल,चंद्रकला ठक्कर सहित कई सदस्याएँ उपस्थित रहीं। विद्यालय की संचालिका आशा जी ने इनरव्हील क्लब की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया।