Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशखुशी की जश्न के बाद टूट गईं सांसें!

खुशी की जश्न के बाद टूट गईं सांसें!

खुशी की जश्न के बाद टूट गईं सांसें!

खूनी सड़क हादसे मे चचेरे तीन भाइयो की दर्दनाक मौत!

शीतल निर्भीक

स्मार्ट हलचल,लखनऊ।उत्तर-प्रदेश के बिजनौर मे शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बरात में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे तीन चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मचा है। उधर शादी वाले घर में भी मातम छाया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचला
बिजनौर-मुरादाबाद राज्य मार्ग पर पैजनियां के पास एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को किसी वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक दोस्त की बरात में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। जिनकी मौत से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। उधर, शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि रविवार को थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उमरी पीर निवासी इब्राहिम के बेटे तालिब की बरात थाना धामपुर के गांव अथाई शेख निवासी आमिर के यहां गई थी।तालिब की बरात में गांव के ही उसके दोस्तसलमान (25) पुत्र शमीम, फरदीन (23) पुत्र रहीसूदीन और आजमाइन (27) पुत्र अनीस भी गए।

वहीं बरात वापस लौटी तो तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर के लिए चल दिए। बाइक सवार तीनों युवक बिजनौर मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर पैजनियां के निकट पहुंचे तो किसी वाहन ने उन्हें कुचल दिया।इस हृदय विदारक हादसे के बाद मातम छाया हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -