Homeभरतपुरहर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

 

अधिकारी गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारिया समय पर पूर्ण करेंः- जिला कलक्टर

स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा

करौली/ जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को दिये गये कार्यो को समय सीमा मे समन्वयता के साथ पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।
जिला कलक्टर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हों़ने बताया कि समारोह में आने वाले सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों, शहीदों की वीरांगनाएं, स्वतंत्रता सैनानियों की पत्नियों, सेवानिवृत सैनिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि किसी को भी असुविधा न हो इसके लिए प्रोटोकाल के रूप में कार्मिक लगाएं जाए। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं नगर परिषद आयुक्त स्टेडियम का समतलीकरण, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।उन्होने संबंधित अधिकारियों को मुख्य समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाहन पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा लाउडस्पीकर, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार रिहर्सल के दौरान चिकित्सा व्यवस्था एवं 26 जनवरी को मुख्य समारोह में पूरी मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिये सीएमएचओ को निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर ंिसंह चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना नीरू तुलसीराम, उपखंड अधिकारी रामवतार मीना, सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के.के मीना सहित विद्युत, शिक्षा, पशुपालन, वन, कृषि, समाज कल्याण, श्रम कल्याण व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES