किशन खटीक/
रायपुर 5 अगस्त राजकीय महाविद्यालय रायपुर, भीलवाड़ा में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंगों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को सजीव रूप दिया। रंगोली प्रतियोगिता में पलक एवं उनकी टीम ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोलियां राष्ट्रीय प्रतीकों, तिरंगे एवं भारत माता के प्रतीकों को समर्पित थीं, जो दर्शकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गोरा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान, गौरव और देशभक्ति की भावना का संचार होता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान भी किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं महाविद्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


