रोहित सोनी
आसींद । राजकीय प्राथमिक विद्यालय झालरी बाण PEEO गिरधरपुरा ब्लॉक बदनौर में राष्ट्र व्यापी अभियान,हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान कूका काठात और अध्यापिका रेखा कंवर ने विद्यालय से देशभक्ति के नारे लगवाकर नन्हे,मुन्ने बच्चों के साथ गांव में रैली निकालकर गांव में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। माईक द्वारा अनाउंस करके देशभक्ति गीतों की धुन में लोगों से अपने,अपने घरों पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की अपील की गई। इस मौके पर भंवरनाथ योगी, दाऊ नाथ योगी,बालू नाथ योगी,पुष्पा देवी,मीरा देवी,पारसी देवी,सुखा नाथ योगी, दरियाव नाथ योगी आदि उपस्थित रहे।