Homeभीलवाड़ाहरिपुरा में ग्रामीणों ने किया ढोल बजाकर प्रदर्शन, टायर जलाकर सड़क मार्क...

हरिपुरा में ग्रामीणों ने किया ढोल बजाकर प्रदर्शन, टायर जलाकर सड़क मार्क पर लगाया जाम, क्षतिग्रस्त सड़क और ब्रिज से आए दिन हो रहे है हादसे

मांडल । सुरेश चंद्र मेघवंशी

भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के हरिपुरा चौराहे पर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 158 की टूटी सड़के एवं टूटे ओवर ब्रिज से परेशान लोगों ने नेशनल हाईवे पर 2 घंटे तक जाम लगाया और टायर जलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
सुबह से ग्रामीणों ने व व्यापारियों ने ढोल बजाकर व अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा । मांडल से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 158 हरिपुरा चौराहे की खस्ताहाल सड़क करीब 1 साल से टूटी हुई है खराब सड़क के चलते हरिपुरा चौराहे पर रोजाना हादसे हो रहे हैं , अब तक कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा बैठे हैं ग्रामीणों ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेट दिया है 10 दिन में सड़क को रिपेयर नहीं करवाया तो प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा । ग्रामीणों ने बताया कि हरिपुरा हाईवे ब्रिज के दोनों और सर्विस रोड़ का नवीनीकरण करवाया जाए ब्रिज के दोनों तरफ बने हुए नालों को सही तरीके से निर्माण करवाया जाए , सर्विस लाइन पर रोड लाइट लगवाने, चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगाने एवं हरिपुरा से करेड़ा जाने वाली सड़क मार्ग का 100 मी. का एरिया हाईवे 158 के अंतर्गत आता है, वहां की सड़क का निर्माण करवाने सहित कई मांगों को लेकर मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना को पत्र भेजा है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES