शिविर एक नज़र में:
- तारीख: 25 दिसंबर 2025, गुरुवार।
- स्थान: पेच एरिया परिसर, डाक बंगला रोड, निंबाहेड़ा।
- सेवाएं: ऑपरेशन, लेंस, दवा, चश्मा, भोजन-आवास (सब फ्री)।
- विशेष: जयपुर की शल्य चिकित्सा इकाई द्वारा इलाज।
स्मार्ट हलचल/निंबाहेड़ा
आंखों की रोशनी लौटाने और समाज के कमजोर वर्गों की मदद के उद्देश्य से हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी अपना 10वां विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने जा रही है। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र स्व. हरीश आंजना की पुण्य स्मृति में यह शिविर 25 दिसंबर को निंबाहेड़ा के पेच एरिया परिसर में लगेगा।
वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम करेगी ऑपरेशन
शिविर की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां इलाज के लिए राजस्थान सरकार (जयपुर) की भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई आ रही है। अनुभवी डॉक्टर्स की टीम मोतियाबिंद के ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण का कार्य करेगी।
जेब से नहीं लगेगा एक भी पैसा
सोसायटी ने स्पष्ट किया है कि यह शिविर पूर्णतः सेवा भावना से प्रेरित है। मरीज का रजिस्ट्रेशन से लेकर घर जाने तक का पूरा खर्च संस्था उठाएगी।
निशुल्क सुविधाएं:
- नेत्र जांच एवं परामर्श
- मोतियाबिंद ऑपरेशन (उच्च गुणवत्ता वाले लेंस सहित)
- दवाइयां और नजर के चश्मे
- मरीज और तीमारदार के लिए भोजन व आवास
“शिविर का लाभ उठाने के लिए 25 व 26 दिसंबर को पंजीयन कराएं। सभी मरीज अपना आधार कार्ड साथ जरूर लाएं।” – आयोजक समिति


