भीलवाड़ा। श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा घायल और असहाय गोवंशो के रेस्क्यू एवं उपचार हेतु किए जा रहे सेवा कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु हरि शेवा धर्मशाला के श्रद्धेय महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने 51,000 (इक्यावन हजार रुपये) का चेक भेंट कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर आश्रम के संतों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से आश्रम के संत मयाराम, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी कुनाल, सिद्धार्थ, मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, पुरुषोत्तम दास, हेमन उस्ताद, अमन शर्मा बिलेश्वर डाड, रवीन्द्र कुमार जाजू (संयुक्त महामंत्री – लघु उद्योग भारती, राजस्थान क्षेत्र), मनीषा जाजू (विभाग कार्यवाहिका राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा क्षेत्र, सिद्धि जाजू, सुभांशु जैन, शुभम सोनी, हर्षित ओझा, सूजल बिड़ला एवं अर्पित काबरा शामिल रहे। इस अवसर पर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि “गौमाता हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा की आत्मा हैं। उनकी सेवा करना ही सच्चे धर्म का पालन है। जो गौसेवा करता है, वह वास्तव में समाज और राष्ट्र की सेवा करता है। आश्रम सदैव ऐसे पुण्य कार्यों में सहभागी रहेगा।” सभी उपस्थितजनों ने श्रद्धेय स्वामी हंसराम जी के इस सेवा-समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग गौसेवा जैसे पुण्य कार्यों को और अधिक गति देने में सहायक सिद्ध होगा।