बिजोलिया ( विजयवर्गीय ) : भीलवाड़ा ज़िले की सीमा और चित्तौड़गढ़ ज़िले की सरहद में स्थित पर्यटन स्थल मेनाल का झरना पिछले 48 घंटे में हुई बारिश के बाद अपने पूरे यौवन पर बह रहा है । 150 फिट की ऊँचाई से गिरने वाले मेनाल झरने को देखने के लिए अब लोगों की भीड़ उमड़ रही है । हरियाली अमावस्या पर रविवार को झरने के अद्रभुत नजारे को देखने के लिए देश विदेश सहित प्रदेश के कई इलाको से पर्यटक पहुँचे । यहाँ अब तक 1 लाख से अधिक पर्यटक पहुँचे है । पर्यटकों की भीड़ के चलते नेशनल हाईवे 27 पर भी 3 किलोमीटर तक ट्रेफ़िक जाम रहा । यहाँ 8 किलोमीटर के एरिया में पार्किंग की व्यवस्था की गई । पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए मौके पर बेंगू डीएसपी अंजली सिंह , तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी एवं थाना प्रभारी रवींद्र सिंह के साथ 6 दर्जन से अधिक पुलिस जवानों ने मोर्चा सम्भाला । झरने पर प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से पहले मौके पर गोताखोरों और रेस्क्यू टीम को तैनात किया हुआ है । मेनाल में 12 वी शताब्दी की स्थापत्य कला के मंदिर भी लोगो के आकर्षण का केंद्र है । मेनाल झरने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात के छठे एपिसोड में तारीफ़ कर चुके है ।