राज्य को हरित एवं विकसित बनाना मुख्यमंत्री का प्रमुख उद्देश्य – डॉ: बाघमार
शाहपुरा,@(किशन वैष्णव) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार संपूर्ण राज्य को हरित बनाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान “हरियालों राजस्थान एक पेड़ मां के नाम” के तहत बुधवार को शाहपुरा स्थित माता जी का खेड़ा में वृक्षारोपण महाअभियान का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ.!कार्यक्रम के दौरान
ज़िला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में राजस्थान को विकसित बनाने के साथ-साथ राज्य को हरित बनाने का स्वप्न साकार करने की दिशा में राज्यभर में वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया की माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आव्हान पर प्रदेश में पौधरोपण के लिए आमजन में भरपूर उत्साह एवं उमंग देखने को मिल रही है| प्रभारी मंत्री डॉ मंजू ने राजीविका से जुड़ी 15000 से अधिक महिलाओं और छात्राओं के पौधरोपण के प्रति अत्यंत सकारात्मक ऊर्जा की सराहना की तथा ज़िले में टारगेट से अधिक पौधारोपण को देखते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की । उन्होंने प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिए हरियाली तीज के मौके पर महिलाओ के आगे आने और वृक्षारोपण महाअभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही ।समारोह के दौरान शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त रखने की दिशा में अधिकाधिक पौधे लगाने की आवश्यकता के महत्व में संबंध में सभा को संबोधित किया! बैरवा ने ज़िले में चल रहे वृक्षारोपण महाअभियान में हर्षोल्लास से भाग ले रहे आमजन की सराहना करते हुए सभा को मुख्यमंत्री की संपूर्ण राज्य को विकसित तथा हरित बनाने की मंशा के बारे में बताया।कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी विभागों द्वारा पौधारोपण महाअभियान में उत्कृष्टता से प्रदर्शन करने पर सभी का उत्साह वर्धन किया तथा राजीविका कि महिलाओं सहित स्काउट गाइड्स एवं स्कूली छात्रो का हरियालों राजस्थान में पूर्ण निष्ठा से भाग लेकर पौधे लगानये।
कार्यक्रम के अन्तर्गत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और महिलाओं ने मिलकर पौधे लगाने से क्षेत्र में हरियाली और पेड़-पौधों की संख्या में वृद्धि हुई। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी एकजुट करने और सामूहिक प्रयास की भावना को प्रोत्साहित करने वाला है।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुनील पुनिया,ज़िला भाजपा अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा , नगर परिषद सभापति श्री रघुनन्दन सोनी,नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज शर्मा , फुलियाकला एसडीएम राजकेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे |
ज़िला कलेक्टर शेखावत ने आमलियाकला , कुराडीया सहित ज़िले के 8 स्थानों पर पहुँच कर किया पौधारोपण*
ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत हरियालों राजस्थान अभियान के अवसर पर बुधवार प्रातःकाल से ज़िले के दौरे पर रहे |l उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत कुराड़िया मे पहुँच कर पोधारोपण किया।जिले के जहाजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुराडिया में चावंडा माता के स्थान पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में “हरियालो राजस्थान” के अंतर्गत तीज के रंग पेड़ के संग थीम पर पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिला कलक्टर ने “कदम” का पौधा लगाकर कार्यक्रम कि शुरुआत की। कार्यक्रम में तीज महोत्सव के तहत झूला व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत व राजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा ग्राम कुराडिया में 1100 पौधे लगाए गए।
इसके पश्चात ज़िला कलेक्टर आमलीया कला पहुँचे जहां उन्होंने राजीविका की महिलाओं के साथ हरियालों राजस्थान अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया | ज़िला स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने कोटड़ी के बहेड़ा , फुलियाकला के नई राज्यास , देवरिया ग्राम की गोचर भूमि , कोठियाँ में राजकीय अस्पताल के परिसर सहित सालरीकला में पहुँच कर वृक्षारोपण किया |
*प्रभारी संचित ने ज़िले के विभिन्न स्थानों पर पहुँच कर लिया वृक्षारोपण की प्रगति का जाएजा*
ज़िले के प्रभारी सचिव श्री जितेन्द्र कुमार सोनी ने बुधवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत ज़िले के कई स्थानों का दौरा किया | प्रभारी सचिव श्री सोनी सर्वप्रथम अमरवासी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुँचे जहां उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं की माँग पर साइंस फैकल्टी शीघ्रता से उपलब्ध करवाने तथा संपर्क सड़क के निर्माण के निर्देश दिये |
प्रभारी सचिव सोनी फुलियाकला के कोठियाँ की आंगनवाड़ी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई राज्यास में पहुँचे तथा वृक्षारोपण कर अभियान की प्रगति की समीक्षा की |
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में ज़िले के विभिन्न विभागों द्वारा धायमा, मेरा वृक्ष मेरा भविष्य , तीज के रंग पेड़ के संग जैसी थमो पर ज़िले में बुधवार को 3 लाख से अधिक पौधे रोपित कर उनकी जियोटैगिंग कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है ।