भीलवाड़ा ।राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान के अंतर्गत आर सी व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय वार्ड संख्या 8 मे पौधारोपण किया गया |
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेंद्र काबरा ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुमंगल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिव नुवाल एवं विद्यालय प्रधानाध्यापिका मोनिका व्यास द्वारा मंत्रोचार के साथ पौधो की विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर की गई, तत्पश्चात जामुन, करंज, कचनार, गुलमोहर, शीशम, नीम, अमरुद, अर्जुन छाल, चुरेल, सहित विभिन्न प्रजातियों के फलदार, तथा छायादार कुल 50 पौधे लगाए गए |
आयोजन मे सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा, विद्यालय अध्यापिका गरिमा चौहान, सोनिया धाकड़ सहित अनेक विद्यार्थियो द्वारा सहयोग किया गया |