भीलवाड़ा । शहर एक बार फिर रंग-बिरंगे फूलों, हरियाली और पर्यावरण चेतना के भव्य उत्सव का साक्षी बनने जा रहा है। प्लांट लवर सोसायटी, भीलवाड़ा की ओर से 10 से 14 जनवरी तक एम.टी.एम. कॉलोनी, अजमेर ओवरब्रिज के पास पाँच दिवसीय भीलवाड़ा फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन 10 जनवरी को सुबह 10 बजे गणमान्य संतों के कर-कमलों से होगा। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी, जबकि दोपहर 1 बजे तक स्कूलों के बच्चों के लिए विशेष अवलोकन समय निर्धारित किया गया है। मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी ने बताया कि प्रेस वार्ता में सोसायटी अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव प्रियंका सोमानी, कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी एवं विशेष आमंत्रित राजकुमार बंब ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस फ्लावर शो में फूलों की रंगोली, कंटेनर गार्डनिंग और पुष्प सज्जा जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी, जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। फ्लावर शो का प्रमुख आकर्षण रहेगा छत पर विकसित सब्ज़ी उद्यान, जिसे आधुनिक गार्डनिंग की तर्ज पर लगभग 600 वर्गफुट क्षेत्र में तैयार किया गया है। यहाँ विभिन्न प्रकार की सब्ज़ियों के पौधे प्रदर्शित किए जाएंगे और इच्छुक नागरिकों को घर पर सब्ज़ी उगाने के लिए विशेषज्ञ सलाह भी दी जाएगी। इसके साथ ही बोन्साई उद्यान, सक्युलेंट गार्डन, औषधीय पौधों का उद्यान और मौसमी फूलों की 25 से अधिक विशेष प्रजातियाँ दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जाएंगी। कई दुर्लभ पौधे नासिक, पुणे सहित अन्य शहरों से मंगवाए गए हैं। शो में फूलों से बनी कलात्मक संरचनाएँ (स्टैच्यू) और भारत में निर्मित भारी प्रक्षेपण रॉकेट जीएसएलवी एमके-III (LVM-3) का मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। बच्चों और युवाओं को विज्ञान, प्रकृति और नवाचार से जोड़ने का यह अनूठा प्रयास होगा। लगभग 500 स्कूलों को कार्यक्रम की सूचना दी गई है, जिनमें से 8 स्कूलों के विद्यार्थी स्वयं पुष्प प्रदर्शनी लगाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बात करें तो 10 जनवरी को ड्रीम्स रॉकस्टार बैंड, जयपुर द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। अंतिम दिन संगीतमय योगासन कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं विवेकानंद केंद्र के सहयोग से विभिन्न स्कूलों की 500 बालिकाओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार और 11 बालिकाओं द्वारा वंदेमातरम् गायन प्रस्तुत किया जाएगा। प्लांट लवर सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन से प्रेरित होकर बीते दो वर्षों में सीकर, बाड़मेर और भरतपुर जैसे शहरों में भी इसी तरह के फ्लावर शो आयोजित किए जा चुके हैं। भविष्य में इसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का स्वरूप देने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह फ्लावर शो केवल फूलों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति से जुड़ाव और हरियाली के प्रति सामाजिक चेतना का सशक्त संदेश भी देगा।













